पोटका के कव्वाली थानान्तर्गत मागड़ गांव में 55 वर्षीय रूपी मुर्मू अंध विश्वास की भेट चढ़ गयी. लाठी-डंडे से पीटपीट कर दो लोगों ने उसकी हत्या कर दी है. आज सुबह गांव से थोड़ी दूर पर महिला की नग्न लाश देखकर पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया धापड़ सोरेन उर्फ बनाव सोरेन व उसके साथी मंगरु मुर्मू उन्डू मुर्मू दोनों मागड़ गांव के ही रहने वाले हैं. दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. इस सम्बंध में कव्वाली थाना प्रभारी अमित कुमार दास ने बताया कि धापड़ व मंगरु दोनों बुधवार को फुटबॉल खेलने ओडिसा तिरिंग गये थे. शाम के समय रुपी मुर्मू धापड़ के घर आयी और उसकी पत्नी का हाथ पकड़ लिया. धापड़ की पत्नी का कहना है कि रुपी के हाथ पकड़ते ही उसका पूरा शरीर कापने लगा. उसने फोन कर अपने पति धापड़ को बताया कि रुपी उसके घर आयी और हाथ पकड़ी थी. उसके बाद से उसका पूरा शरीर कांप रहा है. कहते हैं कि रुपी को पहले से ही गांव में लोग डायन कहते थे. इस सूचना के बाद धापड़ व मंगरु दोनों ओडिसा से आये और रुपी के घर पहुंचे. रुपी जबरन उठाकर अपने घर लाया और उसकी पिटाई करने लगे. उसे इस कदर पीटा गया कि उसके प्राण पखेरु उड़ गये. उसके बाद शव को उसे बैल गाड़ी पर लादकर प्रधान के घर शिकायत करने ले गये. प्रधान वहां नहीं मिले तो वह रूपी मुर्मू के शव को उसके घर से करीब 2 सौ मीटर की दूरी पर स्थित रुपी के घर के पास वाली बाड़ी की झाड़ी में लाकर फेक दिया. दोनों ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि बैल गाड़ी पर लादने के दौरान उसकी साड़ी खुल गयी थी. उसके बाद बैल गाड़ी को नदी के अंदर ढकेल दिया और लौटकर घर आ गये. इस सम्बंध में रुपी के पति चांदू के बयान पर धापड़ व मंगरु के खिलाफ डायन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
मागडु गांव मे डायन हत्या की सूचना मिलते ही मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, जादूगोड़ा पुलिस निरीक्षक इंद्रदेव राम, कोवाली थाना प्रभारी अमीत कुमार रविदास, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा आदि मौके पर पहुंचे, जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरु की. दोनों ने अपना अपराध स्वीकार लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने नदी से बैलगाड़ी को जब्त कर लिया है.
चांदू के बयान पर कव्वाली पुलिस ने धापड़ व मंगरु के खिलाफ डायन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. चांदु मुर्मू ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया है कि पूर्व मे भी उनकी पत्नी को डायन कहकर ग्रामीणों द्वारा प्रत्याड़िता किया जाता था. इस मामले मे एक बार ग्रामसभा की बैठक भी हुई थी. आरोपी धापड़ सोरेन ने अपना अपराध स्वीकर करते हुये पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि बुधवार को रूपी मुर्मू उनके घर आयी थी. उनकी पत्नी का हाथ मे पकड़ लिया. उसके बाद से उसका पूरा शरीर कापने लगा. उसे बुखार जैसा हो गया. कहते ही रुपी के डायन होने के संदेह में गांव के लोग उससे डरते भी थे. धापड़ की पत्नी के अंदर डर इस कदर हावी हुआ कि वह कापने लगी थी. लेकिन वह उसके परिवार के लोगों को लगा कि वह अपनी डायन विद्दा से उसे बीमार डाल दिया है. इसकी जानकारी उनकी पत्नी ने उन्हें फोन पर उसे दिया. उस समय वह ओडिशा फुटबॉल खेलने गया था. शाम में लौटा तो रुपी को पकड़कर लाया और उसकी पिटाई की. उसे मारने के बाद बैल गाड़ी मे लादकर प्रधान के घर डायन कबुलनामे के लिए ले गया. लेकिन वह नहीं मानी, जिसके कारण उसे नदी किनारे मार दिया।
No comments:
Post a Comment