Thursday, October 28, 2021

सेल्फी के दौरान गुर्रा नदी में डूबे खड़गपुर के दोनों युवकों की लाश बरामद


सेल्फी के चक्कर में पोटका के गुर्रा नदी में डूबे खड़गपुर के दोनों युवकों की लाश गुरुवार की सुबह बरामद कर ली गयी है. पुलिस ने स्थानीय तैराकों की मदद से दोनों का शव खोजवाया. जानकारी हो कि खड़गपुर पश्चिम बंगाल से घुमने के उद्देश्य से पोटका आये चार साथी ज्योतिमय चक्रवर्ती, मयूरेस प्रधान, दीप मुखर्जी और सूरज मयती चारों दोपहर के समय गुर्रा नदी के किनारे पहुंचे. दीप 21 वर्ष व सूरज 19 वर्ष नदी में उतरकर सेल्फी लेने लगे. दरअसल नदी में पानी डूबाव नहीं है. लेकिन किनारे से थोड़ा हटकर नदी गहरी जगह है. जिसे स्थानीय लोग जानते हैं. लेकिन सूरज व दीप नदी में पीछे बढ़ने के दौरान उसी गहरे जल में चले गये और डूब गये. नदी के किनारे उनका काफी देर तक इंतजार करते-करते ज्योतिर्मय व मयूरेश शाम को पोटका थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. चूकी शाम हो गया था, इसलिये बहुत प्रयास नहीं किया जा सका. आज सुबह दोनों दीप व सूरज की लाश बरामद की गयी. थाना प्रभारी रवीन्द्र मुंडा ने बताया कि अनभिज्ञता की वजह से दोनों गहरे जल में चले गये. उन्हें तैरने भी नहीं आता था और डूब गये. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है।

No comments:

Post a Comment