अदिति साधु व सावन दोनों एक ही साथ मधुसूदन स्कूल में पढ़ते थे. दोनों में अच्छी दोस्ती थी. जैसा की लोगों का कहना है कि दोनों रविवार की शाम को स्कूटी से निकले थे. इसके बाद दोनों को संजय नदी के बोड़दा घाट के पास भी बैठे हुए देखा गया था. चक्रधरपुर पुलिस ने जब मोबाइस को ट्रेस किया, तब अंतिम लोकेशन बोड़दा घाट बताया. पुलिस उनकी खोज में थी ही कि सोमवार को दोपहर लोगों ने एक शव के नदी के झाड़ी में होने की सूचना उसे मिली. सावन के पिता नारायण सिंह ट्रेन चालक हैं. अदिति के पिता जितेन कुमार धनबाद धोबीडीह के रहने वाले हैं. वह और उनकी पत्नी दोनों ही धनबाद में जॉब करते हैं।
Monday, October 11, 2021
सहपाठी के साथ लापता अदिति की लाश संजय नदी से बरामद, सहपाठी सावन की तलाश जारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment