Monday, October 11, 2021

सहपाठी के साथ लापता अदिति की लाश संजय नदी से बरामद, सहपाठी सावन की तलाश जारी


पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर भालियाकुदर से अपने सहपाठी सावन तियू के साथ रविवार शाम के समय स्कूटी समेत लापत 16 वर्षीय अदिति साधु की लाश चक्रधरपुर पुलिस ने सोमवार की दोपहर संजय नदी के बोड़दा घाट से बरामद कर लिया है, लेकिन वहीं उसका सहपाठी सावन कुमार तियू (17 वर्ष) अभी भी लापता है. आशंका है कि दोनों ने किसी कारणवश नदी में कूदकर जान दे दी है. लेकिन जब तक सावन का कुछ पता नहीं चल जाता, तब तक निश्चित रुप से कुछ नहीं कहा जा सकता है. पुलिस ने घटनास्थल से स्कूटी को भी बरामद कर लिया है. पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. सोमवार दोपहर स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लोगों की मदद से नदी से बाहर निकलाया. शव का इंक्वेस्ट बनाने के बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. जानकारी हो कि दोनों के लापता होने की सूचना पुलिस को पहले ही दी जा चूकी थी।
अदिति साधु व सावन दोनों एक ही साथ मधुसूदन स्कूल में पढ़ते थे. दोनों में अच्छी दोस्ती थी. जैसा की लोगों का कहना है कि दोनों रविवार की शाम को स्कूटी से निकले थे. इसके बाद दोनों को संजय नदी के बोड़दा घाट के पास भी बैठे हुए देखा गया था. चक्रधरपुर पुलिस ने जब मोबाइस को ट्रेस किया, तब अंतिम लोकेशन बोड़दा घाट बताया. पुलिस उनकी खोज में थी ही कि सोमवार को दोपहर लोगों ने एक शव के नदी के झाड़ी में होने की सूचना उसे मिली. सावन के पिता नारायण सिंह ट्रेन चालक हैं. अदिति के पिता जितेन कुमार धनबाद धोबीडीह के रहने वाले हैं. वह और उनकी पत्नी दोनों ही धनबाद में जॉब करते हैं।

No comments:

Post a Comment