इस घटना को लेकर टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें इस घटना को दुखद बताते हुए कहा गया है कि मानसरोवर लॉजिस्टिक कंपनी आईबीएम डी सेक्शन में ठेका कंपनी है. 10 अक्टूबर रविवार की सुबह 11:15 बजे लांगटॉन यार्ड में ड्यूटी के दौरान जगजीत सिंह को अचानक उल्टी होने लगी. असहज महसूस किये जाने के बाद उन्हें तत्काल टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इमरजेंसी में उनकी चिकित्सा शुरु की. कृत्रिम स्वांश दिया गया, लेकिन अंततः उनकी मृत्यु हो गई. प्रबंधन की ओर से दिये गये बयान में कहा गया है कि किसी तरह की कोई दुर्घटना प्लांट के भीतर नहीं हुई है. उनकी मौत मेडिकल स्थिति के कारण हुई है. कंपनी का कहना है कि वह अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और उनके बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सजग रहती है।
Monday, October 11, 2021
टाटा स्टील में ठेका मजदूर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने की जांच की मांग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment