Monday, October 11, 2021

दिन दहाड़े न्यू बाराद्वारी में अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलायी


सीतारामडेरा थानान्तर्गत न्यू बाराद्वारी मेन रोड स्थित एक वर्तन दुकान के बाहर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हवाई फायिरंग की और फरार हो गये. गोली की आवाज से सनसनी फैल गयी काफी लोग मौके पर जमा हो गये. घटना की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश्वर मंडल मौके पर पहुंचा. मौके का मुआयना के दौरान पुलिस को एक खोखा मिला है. अपराधकर्मी कौन थे और किसी मकशद से आये और फायरिंग की? इसकी जांच की जा रही है. वर्तन दुकान के मालिक रोहित कुमार का कहना है कि वह अपनी दुकान पर था. तभी दिन के 11 बजे एक बाइक पर दो युवक आये और उसकी दुकान के सामने बाइक रोकी. उसमें से एक युवक ने कमर से पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी और फिर बाइक पर दोनों सवार होकर निकल गये. पुलिस ने रोहित के बयान पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है. पुलिस के मुताविक अपराधियों का मकशद दहशत फैलाना भी हो सकता है. क्योंकि फायरिंग हवा में की गयी. किसी को निशाना बनाकर नहीं।

No comments:

Post a Comment