Tuesday, October 12, 2021

सोनारी में चोरी का उद्भेदन, सोनार समेत दो गिरफ्तार, आभूषण व नकद बरामद


सोनारी पुलिस ने पिछले दिनों रूपनगर निवासी रूपा गोप के घर हुई चोरी के मामले का खुलासा किया है. इस सिलसिले में पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले रुपनगर के ही रहने वाले अभिषेक गुप्ता उर्फ मिंटू और चोरी के गहनों के खरीददार आशा ज्वेलर्स के मालिक संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. संजय कुमार की दुकान से पुलिस ने करीब एक लाख रुपये मूल्य के गहने जब्त किये हैं. पहले तो अभिषेक चोरी में अपनी संलिप्तता की बात से इंकार करता रहा. लेकिन सख्ती बरते जाने के बाद वह टूट गया और अपना जूर्म कबुल कर लिया. बाद में उसने चोरी को अंजाम देने की पूरी कहानी बतायी. उसने पुलिस को बताया पूर्व में वह एक कंपनी में सेल्समैन का काम करता था. कोरोना का काल में उसकी नौकरी जाती रही. परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था. पिता सब्जी बेचकर किसी तरह परिवार का गुजर-बसर करते थे।
अभाव उसे परेशान ही किये था कि इसी बीच वह 7 अक्टूबर को अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी से वापस लौट रहा था. तभी उसने देखा कि एक घर का दरवाजा खुला है. उसने बाइक रोकी और घर में घुसकर अलमारी खोल ली. अलमारी में रखे गहने व कुछ नकद रुपये उसके हाथ लगे. उसके बाद वह फरार हो गया. उसने पुलिस को बताया कि दूसरे दिन वह आशा ज्वेलर्स पहुंचा और बीमारी की बात कहकर गहनों को सोनार के पास बंधक रख दिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आशा ज्वेलर्स में छापेमारी कर बंधक रखे गये बरामद कर लिये. बरामद किये गये गहनों की कीमत करीब एक लाख रुपये बतायी गयी है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आशा ज्वेलर्स का मालिक संजय कुमार पूर्व में भी चोरी के आभूषणों की खरीदारी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जिसमें वह जमानत पर है।

No comments:

Post a Comment