Tuesday, October 12, 2021

घाटशिला में सड़क हादसे में दो की मौत


घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के पास मंगलवार को दिन के 11 बदे हाईवे पर हुये सड़क हादसे में ट्रेलर के चपेट में आकर 24 वर्षीय सुखलाल मुर्मू व 14 वर्षीय उसका पड़ोस सुमीत किश्कू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है। सुखलाल को दो दिन पहले ही पिता बनने का गौरव प्राप्त हुआ था. मृतक दोनों डुमरिया के आस्था कव्वाली गांव के रहने वाले थे. हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भाग गया. इस बीच सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में जब तक कि लोग जमा होते शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताविक सुखलाल मुर्मू अपने गांव के ही समीत किश्कू के साथ बाइक से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल जा रहा था. दो दिनों पूर्व उसकी पत्नी ने एक नवजात को जन्म दिया था. जच्चा व बच्चा दोनों को अनुमंडल अस्पताल में टीका दिलवाना था. पीछे ऑटों में सुखलाल की मां उसकी पत्नी मेनका व नवजात को लेकर अस्पताल आ रही थी. लेकिन घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के पास टर्निंग पर सुखलाल की बाइक में सामने से आ रहे ट्रेलर ने धक्का मार दिया. धक्का लगते ही सुखलाल व बाइक पर पीछे बैठा सुमीत दोनों ट्रेलर के चक्के के नीचे आकर कुचले गये. हादसे के बाद सुखलाल की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. वह मासूम की चिंता किये बगैर रोड पर बारबार गिर रही थी. उसे किसी तरह उठाकर लोगों ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचवाया।

No comments:

Post a Comment