Wednesday, October 20, 2021

मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया हाईवे जाम, मौके पर पहुंचे अधिकारी,आश्वासन के बाद हटा जाम।


आजादनगर थाना अंतर्गत वारिस कालोनी में सोमवार को बिजली के करंट से हुई 26 वर्षीय तनवीर अंसारी की मौत से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर चेपापुल के साथ मुख्यमार्ग जाम कर दिया. लोग तनवीर के परिजनों को बिजली विभाग से 20 लाख रुपये व परिवार के आश्रित एक सदस्य को विभाग में नौकरी मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इस दौरान कुछ ही देर में मार्ग जाम हो गया और बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गयी. यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों का कहना था कि घटना के 24 घंटे बाद भी बिजली विभाग का कोई व्यक्ति नहीं पहुंचा और न ही प्रशासन के लोग पहुंचे. उसके बाद विभाग की ओर से आलाधिकारी, पुलिस अधिकारी व सीओ भी मौके पर पहंचे. लोगों ने उनसे भी मुआवजा दिये जाने की मांग रखी. परिवार के लोगों को आश्वासन दिया गया कि इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी. जो भी सरकारी प्रावधान है. उसके अनुसार मृतक के परिवार को मदद दी जायेगी. आश्वास के बाद जाम हटा और लोगों ने तनवीर के शव को सुपूर्दे ए खाक किया।

No comments:

Post a Comment