Wednesday, October 20, 2021

इनर व्हील क्लब जमशेदपुर द्वारा किया गया मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन


इनर व्हील क्लब जमशेदपुर जेस्ट द्वारा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन मानगो में किया गया। इस कैंप में ब्रेस्ट कैंसर स्कैनिंग, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और हीमोग्लोबिन की जांच की गई। ब्रह्मानंद की डॉ. सुरभि अपनी टीम द्वारा जांच शिविर में 50 लोगों का गहन चेकअप किया गया। उल्लेखनीय है की अक्टूबर को स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में जाना जाता है।इनर व्हील क्लब जमशेदपुर द्वारा
 स्तन कैंसर के प्रभाव के बारे में लोगो के बीच जागरूकता फैलाने के यह आयोजन किया गया । इस आयोजन।में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रीति खारा, कोषाध्यक्ष सोनल खारा, सचिव कविता मकानी, आईएसओ स्नेहा खिरवाल और सदस्य निकिता मेहता का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment