Sunday, October 3, 2021

सड़क हादसे में युवक की मौत, पटना से आये बड़े भाई ने जतायी हत्या की आशंका


साकची में हाथी घोड़ा मंदिर के पास शनिवार देर रात सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक विकास कुमार की मौत हो गयी है. विकास कुमार आदित्यपुर -2 का रहने वाला था. पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद विकास के परिवार वाले साकची थाना पहुंचे हैं. थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि हाथी घोड़ा मंदिर के पास सड़क पर एक युवक लहु-लूहान हालत में गिरा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर गिरे हालत में उसे उठाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. उन्होंने बताया कि युवक कहां गया था और कहां से आ रहा था. पूछताछ की जा रही है. सूचना पर मृतक विकास के बड़े भाई विवेक कुमार रविवार सुबह जमशेदपुर पहुंचे. विकास के शव को देखा तो उन्हें मामला कुछ संदिग्ध लगा।
मृतक के भाई का बयान पुलिस ने दर्ज किया है. विवेक ने हत्या की आशंका जतायी है. विवेक ने थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह को बताया कि वे लोग आदित्यपुर 2 में रहते थे. दो माह पूर्व पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो चूका है. विकास अपनी मां के पास पटना में रहता था. दो दिनों पूर्व ही वह किसी काम से जमशेदपुर आया था. देर रात उन्हे पुलिस ने फोन कर जानकारी दी कि विकास का एक्सीडेंट हो गया है. शव देखने पर ऐसा लग रहा है कि उसके साथ मारपीट की गई है. उन्होंने बताया कि रात को विकास अपने साथी मानगो निवासी सागर के साथ था. फिलहाल सागर ट्रेन से यूपी निकल चुका है. पुलिस उससे भी सम्पर्क कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि जरुरी हुआ तो उससे भी पूछताछ की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment