मृतक के भाई का बयान पुलिस ने दर्ज किया है. विवेक ने हत्या की आशंका जतायी है. विवेक ने थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह को बताया कि वे लोग आदित्यपुर 2 में रहते थे. दो माह पूर्व पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो चूका है. विकास अपनी मां के पास पटना में रहता था. दो दिनों पूर्व ही वह किसी काम से जमशेदपुर आया था. देर रात उन्हे पुलिस ने फोन कर जानकारी दी कि विकास का एक्सीडेंट हो गया है. शव देखने पर ऐसा लग रहा है कि उसके साथ मारपीट की गई है. उन्होंने बताया कि रात को विकास अपने साथी मानगो निवासी सागर के साथ था. फिलहाल सागर ट्रेन से यूपी निकल चुका है. पुलिस उससे भी सम्पर्क कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि जरुरी हुआ तो उससे भी पूछताछ की जा सकती है।
Sunday, October 3, 2021
सड़क हादसे में युवक की मौत, पटना से आये बड़े भाई ने जतायी हत्या की आशंका
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment