मानगो डिमना रोड मुख्य सड़क में मुंशी मोहल्ला के मुहाने में स्थित मोहम्मद गुफरान की आलू गद्दी में सुबह 10:15 में चार लोगों द्वारा हथियार के बल पर लगभग डेढ़ लाख रुपये की लूट के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. मोहम्मद राजा 19 वर्ष कपाली का रहने वाला और सकीमुद्दीन 21 वर्ष आजादनगर के रहने वाले हैं. उनके पास से पुलिस ने दो बैग, एक चापड़,चाकू, एक ट्राउचर, लूटा गया मोबाइल फोन, नकद 5040 रुपया, दो बाइक, दो टोपी और एक टीशर्ट बरामद किया है. इसकी जानकारी सीनियर एसपी डॉक्टर एम तमिल वानन व सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने प्रेस वार्ता आयोजित कर संवाददाताओं को दी. एसएसपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आलू व्यापारी की रेकी की जा रही थी. बिक्री के पैसे आमतौर पर उसके पास रहा करते थे. शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे एक युवक एक बोरा आलू खरीदने ग्राहक बनकर गया था. दो लोग रेकी कर रहे थे और 3 लोग उसकी गद्दी में घुसे. पिस्तौल का भय दिखाकर गुफरान के साथ मारपीट की. कैश काउंटर में रखा रुपया लूटकर ले गये. अपराधियों का कहना था कि उसकी गद्दी में महज 30000 रुपये थे. हालांकि दुकानदार का कहना है कि उसका एक लाख रुपया लूटा गया है.
जहां तक पिस्तौल की बात है तो फरार तीनों अपराधियों के पास हथियार है, जो लेकर फरार हो गये हैं. लूटे के रुपये में उन लोगों को केवल 5 हजार रुपये हिस्से के रुप में मिले हैं. मामले का उद्भेदन कुछ इस तरह हुआ कि पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी लूट कांड को अंजाम देने के बाद नदी की ओर भागे हैं. पुलिस की टीम नदी की ओर तलाशी लेने गई. इसी क्रम में दो संदिग्ध लड़कों को पुलिस ने देखा. पुलिस उनकी ओर जब बढ़ने लगी तो दोनों नदी में कूद गए. लेकिन पुलिस एक को पकड़ने में कामयाब हो गयी. जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया. पूछताछ में दोनों ने अपराध करने की बात कबूली. पकड़ा गया मोहम्मद राजा कपाली का कराने वाला है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके सहयोगी सकीमुद्दीन को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों को कोर्ट में प्रस्तुत किया है. जानकारी हो कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी अपराधियों की स्पष्ट तस्वीर आई थी।
No comments:
Post a Comment