खबरों के मुताविक पूछताछ के दौरान आर्यन अपनी ओर से सफाई देते हुये कहा है कि उस पार्टी में उन्हें गेस्ट के रूप में बुलाया गया था और उनके नाम पर लोगों को आमंत्रित किया गया था. लेकिन सूत्रों बताते हैं कि क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो एनसीबी के हाथ लगा है, जिसमें आर्यन भी नज़र आ रहे हैं. वे व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस, रेड शर्ट पहने कैप लगाये है. एनसीबी ने आर्यन खान का मोबाइल जब्त कर लिया है. उनके चैट्स को खंगाला जा रहा है. एनसीबी को शुक्रवार को ही क्रूज़ पर हाई प्रोफाइल रेव पार्टी के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद 2 अक्टूबर को क्रूज शिप पर रेड किया गया और वहां मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली गई. इस दौरान एनसीबी को एमडीएमए, कोकीन, एमडी और चरस मिले. एनसीबी ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Sunday, October 3, 2021
क्रूज पर चल रहे ड्रग्स पार्टी में एनसीबी का छापा, शाहरुख खान और शक्ति कपूर का बेटा धराया, बड़े कारोबारियों की तीन बेटियां भी गिरफ्त में, चल रही पूछताछ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment