Friday, October 1, 2021

9 दिनों से लापता छात्र, परिजनों का सब्र का बांध टूटा, ग्रामीणों के साथ कांड्रा थाना का घेराव


जमशेदपुर के कांड्रा निवासी देवदत्त अग्रवाल का पुत्र बीते नौ दिनों से लापता है। पुत्र का नाम मनीष (29 वर्षीय) है। इतने दिन बीत जाने के बाद भी मनीष का पता नहीं चलने पर आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को कांड्रा थाना का घेराव किया।एसपी के निर्देश पर कांड्रा थानेदार राजन कुमार अलग-अलग टीमें गठित कर तत्परता के साथ विभिन्न बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर किडनैपिंग का मामला दर्ज किया है। नौ दिनों से घर नहीं लौटने से मनीष के घर सन्नाटा बिखरा हुआ है। उसके परिजन गहरे दुख में डूबे हुए हैं। मां का रो रो कर बुरा हाल हैं।
परिजनों के साथ साथ पुलिस और कांड्रा के लोग मनीष को ढूंढ निकलने के पूरी जोर लगा रहे हैं। एसपी ने फोन नंबर 9431706529, 9431706547, 9934177540, 9304502354, 9934397949 जारी कर मनीष की सूचना देने की सभी लोगों से अपील की है।
परिजनों के अनुसार मनीष 23 सितंबर की शाम आदित्यपुर स्थित डेंटिस्ट के पास इलाज कराने गया था। उसके बाद से घर वापस नहीं लौटा है। और फोन भी बंद आ रहा है। मनीष सीए का छात्र है। मनीष अपने दोस्त अंकित के साथ प्रैक्टिस करता था। पुलिस मामले की जांच कर रहा है।

No comments:

Post a Comment