एसपी ने बताया कि गेल द्वारा पारादीप से खूंटी तक पाइपलाइन बिछाई गई है यह सिमडेगा जिले के बांसजोर, जलडेगा, कोलेबिरा, बानो और महाबुआंग क्षेत्र होकर गुजरती है पिछले कुछ दिनों से आरोपित पाइप में छेद कर तेल चोरी का प्रयास कर रहे थे सिमडेगा जिले के जलडेगा एवं कोलेबिरा क्षेत्र में इस गिरोह ने सात एवं 13 सितंबर को पाइपलाइन से तेल चोरी करने का प्रयास किया था जलडेगा थाने में मामला भी दर्ज है इस तरह की चोरी बहुत पहले से की जाती रही होगी, इसे केंद्र में रखकर अपराधियों से पूछताछ जारी है।
एसपी ने बताया कि आरोपितों को पकडऩे के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई थी लचरागढ़ में टैंकर के पास एक साथ खड़े इन आरोपितों को पुलिस ने दबोचा टैंकर की तलाशी ली गई। संदिग्ध चीजें भी बरामद हुईं कड़ाई से पूछताछ की गई तो पकड़े गए आरोपितों ने स्वीकार किया कि सभी पाइपलाइन से तेल चुराते हैं दोबारा चोरी की योजना बना रहे थे उन्होंने पूर्व में भी जलडेगा क्षेत्र के कारीमाटी में चोरी का प्रयास किया था, लेकिन असफल रहे उनकी योजना पर पानी फिर गया उधर, एसपी ने कहा कि छापेमारी टीम में शामिल सभी जवानों को पुरस्कृत किया गया है।
No comments:
Post a Comment