बागबेड़ा थाना अंतर्गत रानीडीह की ओर जाने वाले मेन रोड के किनारे स्थित टाटा इंडिकैश बैंक का एटीएम तोड़कर मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने कैश निकालने की कोशिश की है. एटीएम को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. लेकिन अपराधकर्मी कैश निकालने में सफल हुये हैं अथवा नहीं जांच के बाद ही पता चल पायेगा. बागबेड़ा थाना प्रभारी कौशलेन्द्र कुमार झा ने बताया कि एटीएम के केयरटेकर से सम्पर्क किया गया है. उससे पूछताछ व छानबीन के बाद ही असलियत सामने आयेगी. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को निकालने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय लोगों ने घटना के सम्बंध में बताया कि बागबेड़ा रानीडीह क्षेत्र के लोग बुधवार को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो देखा कि एटीएम में तोड़फो़ड़ किया गया है. एक ही कमरे में दो एटीएम लगा है और दोनों को ही तोड़ा गया है. इसकी सूचना लोगों ने बागबेड़ा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बागबेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उसका मुआयना किया. पुलिस का कहना है कि हेक्सा व प्लास के साथ भोथरे हथियार का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ने एटीएम को तत्काल सील कर दिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
No comments:
Post a Comment