Sunday, October 10, 2021

गोइलकेरा पोसैता रेलखंड में स्थित सुरंग में रहस्यमयी धमाका,3 घंटे ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित


गोइलकेरा- पोसैता रेलखंड स्थित सारंडा रेल सुरंग में बीती रात एक जोरदार साहस में विस्फोट से सूरन की लाइट बुझ गई और धमाके की आवाज सुनकर ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद एहतियात के तौर पर हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पर 3 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। घटना शनिवार रविवार देर रात्रि की बताई जा रही है। धमाके का कारण पता नहीं चल पाया है। रेल प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के गांवों तक इसकी गूंज सुनाई दी थी।
बताया जाता है कि विस्फोट की आवाज सुनकर सारंडा रेल सुरंग में ड्यूटी कर रहे रेलकर्मियों ने रात करीब ढाई बजे धमाके की तेज आवाज सुनी उसके बाद देखा कि सुरंग की लाइटें बुझ गई है। इस बात की सूचना महादेव साल स्टेशन के अधिकारियों को दी।
रेल अधिकारियों ने सूचना पाते एहतियात के तौर पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया। उसके बाद गोइलकेरा से लाइट इंजन भेजकर ट्रैक का जायजा लिया। जिसमें रेलवे ट्रैक सही सलामत पाए जाने के बाद रेल सुरक्षा बल के जवानों और रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने भी रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। उन्हें भी ट्रैक सही सलामत मिला।
बहरहाल विस्फोट का कारण पता नहीं चल पाया है। रेल प्रशासन और रेल महकमा विस्फोट के कारणों का पता लगाने में लग गया है, लेकिन तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

No comments:

Post a Comment