साकची पीसीआर कैम्पस में 100 डायल पर ड्यूटी में तैनात आरक्षी 35 वर्षीय रामविलास पासवान की पीसीआर केंपस में बैरक के पास स्थित कुआं से लाश बरामद की गई है. रामविलास पासवान पिछले 3 वर्षों से हंड्रेड डायल फोन पर पोस्टेड था. मूलत हजारीबाग जिला का रहने वाला और 2012 बैच का सिपाही रामविलास पासवान शुक्रवार को अपनी ड्यूटी पर था. उसके बाद से वह बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब था. आज सुबह कुछ सिपाही बैरक से कुआं पर नहाने गए तो एक डेड बॉडी को कुआं में तैरता हुआ पाया और फिर पुलिस को सूचना दी गई. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शव को कुआं से बाहर निकाला गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. रामविलास पासवान के बारे में चर्चा है कि उसने आत्महत्या की है. वजह क्या है इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. राम बिलास की मौत की चर्चा आज पूरे पुलिस महकमे में रही. इस घटना से पूरे पीसीआर में लोग संशय में है कि आखिर रामविलास पासवान कुआं में गिरा या उसने जानबूझकर कुआं में कूद कर आत्महत्या की।
No comments:
Post a Comment