सरायकेला-खरसावां जिले के हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर तेलाय गांव के पास कोविड-19 का वैक्सीन लेने पैदल ही जा रहे महिला और भतीजे पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया। घटना रविवार की है। घटना की सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है।
मृतकों की पहचान रांगामाटिया गांव की जोजो देवी और गोडेसाई गांव के मनोज गोप के रूप में हुई है। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
No comments:
Post a Comment