Sunday, October 10, 2021

रिसोर्ट में चल रहे देहव्यापार के धंधे का ग्रामीणों ने किया विरोध व प्रदर्शन


शहर के मानगो इलाके से सटे बोड़ाम थाना अंतर्गत मिर्जाडीह स्थित एक रिसोर्ट में देह व्यापार के धंधे का रविवार को ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और हंगामा किया. गुस्साए ग्रामीणों ने इसके विरोध में रिसोर्ट पर धावा बोला और दो युवतियों व और युवकों की पकड़कर धुनाई की. काफी देर तक बंधक बनाये रखा और बाद में पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया. इतना ही नहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण जबरन रिसोर्ट में घुस आये और एक-एक जगहों की तलाशी शुरु कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि इस दौरान उन्हें कुछ आपतिजनक सामान भी मिले हैं, क्या मिला है स्पष्ट नहीं है. इसके पहले ग्रामीमों ने पकड़े गये युवक व युवतियों को ग्राम सभा के सामने प्रस्तुत भी किया. बाद में ग्राम सभा के कहने पर पुलिस को बुलाया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में कई दिनों से वेश्यावृति का धंधा चल रहा था. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी थी. पुलिस ने छापेमारी भी की, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. लेकिन पुलिस की आंख बचाकर धंधा लगातार चल रहा था. ग्रामीणों के बीच इस बात की गम्भीर चर्चा थी. अंतत: ग्रामीणों ने ग्रामसभा बुलाई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सभी ग्रामीण गलत काम का विरोध करेंगे और अपने स्तर से कार्रवाई भी करेंगे. उसकी निर्णय के तहत बड़ी संख्या में ग्रामीण रिसोर्ट पर धावा बोला और आपत्तिजनक हालत में दो युवतियों के साथ दो युवकों को पकड़ा. फिलहाल बोड़ाम पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पकड़े गये युवक व युवतियों के अभिभावकों को बुलाया गया है.

No comments:

Post a Comment