ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में कई दिनों से वेश्यावृति का धंधा चल रहा था. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी थी. पुलिस ने छापेमारी भी की, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. लेकिन पुलिस की आंख बचाकर धंधा लगातार चल रहा था. ग्रामीणों के बीच इस बात की गम्भीर चर्चा थी. अंतत: ग्रामीणों ने ग्रामसभा बुलाई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सभी ग्रामीण गलत काम का विरोध करेंगे और अपने स्तर से कार्रवाई भी करेंगे. उसकी निर्णय के तहत बड़ी संख्या में ग्रामीण रिसोर्ट पर धावा बोला और आपत्तिजनक हालत में दो युवतियों के साथ दो युवकों को पकड़ा. फिलहाल बोड़ाम पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पकड़े गये युवक व युवतियों के अभिभावकों को बुलाया गया है.
Sunday, October 10, 2021
रिसोर्ट में चल रहे देहव्यापार के धंधे का ग्रामीणों ने किया विरोध व प्रदर्शन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment