Monday, September 27, 2021

भारत बंद का व्यापक असर,जेएमएम व सहयोगियों के समर्थन से बंदी पर प्रशासन मौन


कृषि बिल के विरोध में सोमवार को भारत बंद का जमशेदपुर में व्यापक असर दिखा. खासकर जेएमएम समेत एलाइंय पार्टियों के बंद के समर्थन करने व उसमें शामिल होने के बाद प्रशासन का भी मौन समर्थन सड़कों पर दिखा. सिख समाज से जुड़ी राजनीतिक व समाजिक संगठनों का भी बंद को समर्थन है. सोमवार को सुबह से ही विभिन्न संगठनों के लोग बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे और दुकान व बाजार को बंद कराना शुरु किया. हालांकि बंद की पूर्व घोषणा किये जाने की वजह से शहर के बाजार लगभग बंद ही रहे. जो दुकाने खुली उसे भी बंद समर्थकों ने जबरन बंद करा दिया. सड़कों पर छिटपुट वाहनों को छोड़कर यातायात पूरी से बंद था. व्यवसायिक वाहनों का परिचालन लगभग बंद था. बंदी का असर सरकारी प्रतिष्ठानों पर भी दिखा. सामान्य दिनों के विपरित काम काफी प्रभावित रहा. साकची व बिष्टुपुर की बाजारों में बंदी का काफी असर देखा गया. जुगसलाई, बागबेड़ा चौक स्टेशन रोड और मानगो समेत डिमना रोड इलाके में आवश्यक सामानों की दुकाने खुली जरुर, लेकिन बाद में पुलिस के मौन समर्थन के बाद दुकानें व बाजार बंद करा दिये गये. वैसे कुछ लोगों का यहां तक आरोप है कि बंद का कही कोई असर नहीं दिख रहा था, लेकिन पुलिस वालों ने बंद का समर्थन कर दिया।

साकची गोल चक्कर पर बंद समर्थकों द्वारा प्रदर्शन किया गया और कृषि बिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. बंद के समर्थन में भगवान सिंह, सरदार शैलेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते की अगुवाई में शहर में सैकड़ों की संख्या में बंद समर्थकों का हुजूम मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों पर सवार होकर बंद कराने सड़कों पर उतरा. बिष्टुपुर बाजार बंद कराते हुए बंद समर्थक जुगसलाई स्टेशन रोड, परसुडीह, सुंदरनगर, बर्मामाइंस, टेल्को, गोलमुरी, सिदगोङा और शहर के मुख्य बाजारों को बंद कराते नजर आए. बंद को लेकर शहर में मिनी बसें नहीं चली. कोच बसों को भी मानगो स्टैंड में खड़ा पाया गया. मानगो बस स्टैंड और सरकारी बस स्टैंड वाहनों से पटे रहे. वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप था. कहीं-कहीं सरकारी दफ्तर भी बंद देखे गये. आज से जितिया पर्व शुरू होने के कारण आम जनता को काफी परेशानी हो रही है।बंद को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चौक चौराहा पर पुलिस बल कि तैनाती के साथ थानेदार अपने-अपने इलाके में गस्ती करते नजर आए. विधि व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगड़े, इस पर पुलिस प्रशासन की पूरी नजर रही।



No comments:

Post a Comment