Monday, September 27, 2021

कोवाली से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार


सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार कोवाली थाना अंतर्गत गंगाडीह में छापामारी कर विभिन्न ब्रांड के अवैध बियर एवं विदेशी शराब उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा जब्त किया गया है. घटनास्थल से 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किया गया छोटू मुंडा गंगाडीह गांव का रहने वाला है. तलाशी के दौरान शराब अड्‌डे से पुलिस ने 80 लीटर बियर, जिसमें 42 लीटर एक्सपायरिस बियर, विदेशी शराब 5 लीटर, उत्पाद आसंजक लेबल 10 लीफ, कॉर्क एवं ढक्कन 50 पीस, विभिन्न ब्रांड खाली बोतल 50 पीस, एवं परिसर मालिक के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment