Sunday, September 26, 2021

नदी नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से हुई मौत,तीसरे की तलाश जारी है।


खरकाई नदी में नहाने गई 3 बच्चियों में से दो बच्चियों के डूबने की खबर से कोहराम मच गया जबकि एक बच्ची को पास ही नदी में नहा रहे स्थानीय युवकों ने बचा लिया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य जारी है।दूसरे की तलाश जारी है। घटना रविवार की बताई जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कदमा थाना क्षेत्र के रामजनम नगर रोड नंबर एक से लगभग 10 वर्षीय नाबालिग संजना प्रियंका उसकी बहन नंदिनी और बरखा मुखी खरकाई नदी में नहाने गई थी। इसी दौरान नदी के तेज बहाव में दोनों बहने लगी। पास ही नहा रहे स्थानीय लोगों ने बरखा मुखी को तो किसी तरह डूबने से बचा लिया लेकिन संजना प्रियंका का पता नहीं चल पाया है। जिसकी खोजबीन जारी है।
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया बच्ची के पिता राजेश साव के मुताबिक संजना प्रियंका कदमा केपीएस कक्षा 3 में पढ़ती है। वह और बरखा मुखी खरकाई नदी में नहाने गई थी। इसी दौरान या हादसा हुआ है।

No comments:

Post a Comment