बताया जाता है कि मृतक के पिता राजेंद्र तिउ सेना से रिटायर्ड हैं। चाईबासा सरायकेला मेन रोड पर सीमेंट की दुकान चलाते हैं। वहीं उनका पुत्र आशीष जिसकी मौत हो चुकी है।वह अपनी ट्रैक्टर चलाता था और शादीशुदा है। मां-बाप से अलग पठान मारा पंचायत के सोनाडीह गांव में रह रहा था।
मृतक की बहन के मुताबिक बीती रात महेंद्र रावत के साथ उसका विवाद हुआ था। जब सोमवार देर रात तक उसका भाई घर नहीं लौटा। उसकी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला और मंगलवार की सुबह उसका क्षत-विक्षत शव खेत में पाया गया।
दूसरी ओर चर्चा है कि रात में गोली चलने की आवाज सुनी गई है। वहीं घटना स्थल पर बीच-बचाव और संघर्ष के मिले हैं। बताया जाता है कि बालू के धंधे के चलते अक्सर छेत्र में संघर्ष चलती रहती है।
No comments:
Post a Comment