Tuesday, September 28, 2021

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने टीएमसी पर लगाया हमले का आरोप , कहा टीएमसी के गुंडों ने मुझे मारने कोशिश की



भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने हमले का आरोप लगाया टीएमसी पर।बंगाल की हाई प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को जमकर बवाल हुआ।भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप लगाए हैं.प्रदेश भाजपा ने दावा किया कि भवानीपुर में प्रचार के दौरान उनके वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला हुआ.एक वीडियो फुटेज भी सामने आई है. जिसमें दिलीप घोष के सुरक्षाकर्मी पिस्टल दिखाकर कथित हमलावर भीड़ को भगा रहे हैं।
हमले के बाद दिलीप घोष ने राज्य सरकार को घेरते हुए अपने प्रचार अभियान में भी कटौती कर दी.उन्होंने कहा कि जब जन प्रतिनिधि पर भवानीपुर में हमले हो सकते हैं,तो फिर वहां आम नागरिक कैसे सुरक्षित रह सकता है? दिलीप घोष ने आगे दावा किया, भवानीपुर में आज मुझे टीएमसू के गुंडों ने मारने की कोशिश की.
हालांकि टीएमसी का कहना है कि दिन के उजाले में प्रचार में आकर दिलीप घोष के गार्ड पिस्टल उछालते हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

No comments:

Post a Comment