Monday, September 27, 2021

प्रतिभा सम्मान समारोह में गोविंदपुर की बेटी एथिलिटिक्स काजल सिंह को पूर्व सीएम रघुवर व सांसद विद्युत ने किया सम्मानित


जमशेदपुर के केबुल ऑफिसर क्लब में भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा जमशेदपुर सांसद विद्युत महतो द्वारा किया गया।
गोविंदपुर की बेटी भोला बागान की रहने वाली काजल सिंह को एथिलिटिक में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह में मंच पर बुलाकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा संसद विद्युत महतो द्वारा सम्मानित किया गया। काजल सिंह के पिता पवन कुमार सिंह जो कि ट्रांसपोर्टर हैं तथा भाजपा गोविंदपुर मंडल के अध्यक्ष भी है ।
काजल सिंह ने वर्ष 2016 में गोविंदपुर विवेक स्कूल के तरफ से बिहार झारखंड एथलेटिक में 100-200 मीटर दौड़ में पार्टिसिपेट कर मेडल प्राप्त किया था। तथा वर्ष 2019 में एनसीसी झारखंड बटालियन 2/37 के तरफ से जिला स्तरीय एथलेटिक में भाग लेते कोलार्ज बनाने प्रथम स्थान प्राप्त किया था तथा ड्रिल में मेडल प्राप्त किया अभी भी अपनी लगन और मेहनत से लगातार जिला स्तरीय एथलेटिक्स में कुछ करने को प्रयासरत हैं।

No comments:

Post a Comment