Wednesday, September 29, 2021

शहीद डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को सीएम समेत अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की, उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश


पुलिस और झारखंड जगुआर के बीच उग्रवादियों से मुठबेड में शहीद हुए डिप्टी कमांडर राजेश कुमार को झारखंड जगुआर हेडक्वार्टर में श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मौके पर पहुंच पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर मुख्य सचिव, डीजीपी समेत कई बड़े अधिकारी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि के समय शहीद की पत्नी समेत पूरा परिवार उपस्थित था। हेमंत सोरेन समेत अधिकारियों ने शहीद की पत्नी को हौसला दिया। श्रद्धांजलि के बाद शाहिद के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर द्वारा उनके पैतृक आवास मुंगेर ले जाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है की बीते दिन पुलिस और जेजेएमपी उपद्रवियों के मुठभेड़ में डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को गोली लगी थी। जिसके बाद उन्हें मेडिका अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

No comments:

Post a Comment