आदित्पुयर थाना क्षेत्र सालडीह बस्ती में पुरानी रंजिश में मंगलवार की रात एक युवक उसके छोटे भाई और उसके परिवार के दो लोगों पर तलवार और धारदार हथियार से इस कदर खूनी खेल खेला गया कि इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना से एकबारगी तो बस्ती में सनसनी फैल गई।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और आदित्यपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने थाने पर प्रदर्शन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अपराधियों की तलाश में छापामारी कर रही है लेकिन अपराधी फरार बताए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि बिंदु सुंडी नामक युवक अपने मामा के घर गया था। इसी दौरान जयराम, राजा और युधिष्ठिर नामक तीन भाइयों ने तलवार धारदार हथियार और लाठी-डंडों से देर रात उक्त परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में बिंदु की मौत हो गई जबकि उसके भाई बाबू सुंडी, मिंटू बेलगंडी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि हमला इतनी निर्ममता से किया गया कि उस घर में चारों ओर खून पसरा हुआ था। जिसे देखकर लोगों के मन में खौफ कायम हो गया है।
No comments:
Post a Comment