सरायकेला जिला के आदित्यपुर में दिंदली आंगनबाड़ी केंद्र में एक अधेड़ व्यक्ति लाश लोगों को मिली है। व्यक्ति का शव आंगनबाड़ी केंद्र के बरामदे के बाहर सिढ़ी के पास पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों के अनुसार यह व्यक्ति कई सालों से आंगनबाड़ी केंद्र के बरामदे में ही रहता था और अपना गुजर बसर करता था। व्यक्ति की पहचान जगन्नाथ के नाम के रूप में हुई है।पुलिस ने मामले जांच करते हुए बताया कि व्यक्ति की मौत अज्ञात बीमारी से हुई है। आगे बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। पुलिस ने बताया कि मामला एक अस्वाभाविक मौत के रूप में दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment