Sunday, September 5, 2021

नमाज अदा करने के लिए कक्ष आवंटन मामला गर्म,विपक्ष ने विस द्वार पर किया कीर्तन,कांग्रेस विधायक का मिला समर्थन।


नए विधानसभा भवन में नमाज अता करने के लिए कक्ष आवंटन के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विपक्ष इसका मुखर विरोध करने पर उतारू है तो विपक्ष को प्रदेश की महा गठबंधन सरकार में शामिल बड़कागांव कांग्रेसी विधायक अंबा प्रसाद का भी समर्थन मिलने की खबर है। नमाज अता करने के लिए कक्ष आवंटन के खिलाफ भाजपा विधायकों ने विधानसभा के प्रवेश द्वार पर ही जय श्री राम का नारा लगाते हुए हरे राम हरे कृष्णा का भजन गाते हुए ढोलक झाल लेकर कीर्तन कर दिया। वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष भी यह कहते हुए पीछे हटने को तैयार नहीं है विपक्ष से दो-दो हाथ करने पर उतारू है कि पुराने विस भवन में भी नमाज पढ़ने के लिये कक्ष आवंटित था, इसलिए इसका विरोध निराधार है।सत्तापक्ष का कहना है कि भाजपा सरकार व उनके ही विस अध्यक्ष के कार्यकाल में यह व्यवस्था रही है।
इधर भाजपा का कहना है कि विस भवन में जब तक अन्य समुदाय के लिए प्रार्थना कक्ष आवंटित नहीं हो जाता है तब तक सदन नहीं चलने दिया जायेगा।भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण का कहना है कि जब विधानसभा में नमाज अता करने के लिए कक्ष दी जा सकती है तो मंदिर क्यों नहीं बन सकता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर सदन तक इसका मुखर विरोध करेगी। सरकार पर विशेष धर्म को लेकर चलने का आरोप लगाते हुए कहां के ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।
वहीं खबर है कि भाजपा के विरोध प्रदर्शन को बड़कागांव कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने समर्थन देते हुए कहा कि सभी धर्मों के लिए पूजा पाठ की व्यवस्था होनी चाहिए।उन्होंने विधानसभा में हनुमान मंदिर निर्माण के भाजपा की मांग का समर्थन किया।
बहरहाल स्थिति में संसद का मानसून सत्र चल रहा है और इस मुद्दे को लेकर विपक्ष विभिन्न जिलों में सरकार का पुतला फूंक चुकी है। वैसी स्थिति में विधानसभा सत्र चलने पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है। पक्ष और विपक्ष दोनों में तकरार जारी रहने की प्रबल संभावना है।

No comments:

Post a Comment