सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 21 की रहने वाली मीनू देशमुख से स्कूटी सवार दो बदमाशों ने बैग चिंताई कर ली और फरार हो गए. सोमवार को दिन के 11.15 बजे मीनू देशमुख अपने घर से रोड नम्बर-21 डिस्पेंसरी रोड जा रही थी. तभी स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने उसके बैंग खींच लिया और फरार हो गये. उनके बैग में 1000 नकद, मोबाइल फोन और मेडिकल बुक था. इस संबंध में इस सम्बंध में थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का प्रयास कर रही है।
No comments:
Post a Comment