Sunday, September 5, 2021

भाजपा नेता हत्याकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार


उलीडीह थाना की पुलिस टीम ने गृह भेदन और हत्याकांड से जुड़े दो मामलों में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में भाजपा नेता राकेश सिंह हत्याकांड का फरार अभियुक्त आकाश पांडेय भी शामिल है. वह सिदगोड़ा बागुनहातु डी ब्लॉक का रहने वाला है. जबकि दूसरा चोरी के मामले में सुभाष कॉलोनी निवासी विशाल दुबे गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से चोरी का मंगलसूत्र भी बरामद किया गया है. थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल ने खुलासा करते हुए बताया कि 3 सितंबर को सुभाष कॉलोनी निवासी स्मीत कुमार अग्रवाल के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस कांड में नामजद अभियुक्त विशाल दुबे को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से स्मीत कुमार अग्रवाल के घर से चोरी किया गया मंगलसूत्र बरामद किया गया है. एक अन्य घटनाक्रम में 21 अगस्त को श्याम नगर संकोसाई रोड नंबर 1 में भी विशाल दुबे और उसके साथियों के द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
मुख्य रूप से विशाल पांडे गिरोह द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. कई चोरी की उसके गिरोह में अकाश पांडे भी शामिल है. अकाश पांडे द्वारा वर्ष 2016 में भाजपा नेता राजेश सिंह के भाई राकेश सिंह की हत्या की गई थी. राकेश सिंह हत्याकांड में वह अरसे से फरार चल रहा था. उसे भी गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. राकेश सिंह की हत्या 23 दिसंबर को अपराधकर्मी सकी यादव (अब मृत) गुट के बीच आपसी प्रतिद्वंदिता को लेकर हत्या हुई थी. रविवार को दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment