Saturday, September 4, 2021

मशहूर शायर जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से की


मशहूर शायर और गीतकार जावेद अख्तर  ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान  से की है. उन्होंने कहा है कि आरएसएस का समर्थन करने वालों की मानसिकता भी तालिबानियों जैसी ही है. उन्होंने यह भी कहा है कि आरएसएस का समर्थन करने वालों को आत्म परीक्षण करना चाहिए. एक अंग्रेजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा कि आरएसएस, विहिप  और बजरंग दल जैसे संगठन तालिबान की तरह ही हैं. इनके रास्ते में भारत का संविधान रुकावट बन रहा है. ज़रा सा मौका मिले तो ये सीमा लांघने में संकोच नहीं करेंगे. जावेद अख्तर के इन बयानों पर बवाल हो गया है. भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वे अफगानिस्तान या पाकिस्तान में जाकर तालिबान के खिलाफ बयान देकर दिखाएं. उन्होंने मांग की है कि जावेद अख्तर अपना वक्तव्य वापस लें वरना कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

No comments:

Post a Comment