Saturday, September 4, 2021

शिक्षक दिवस पर याद किए गए डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन, लोगो ने अर्पित किए अपना श्रद्धा सुमन।


भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के दिन हम हमारी जिंदगी में शिक्षकों के योगदान को याद करते हैं। एक छात्र के जीवन को सवारने और आकार देने में शिक्षक की सबसे बड़ी भूमिका होती है। शिक्षक दिवस भारत रत्न से सम्मानित स्वतंत्र भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के दिन मनाया जाता है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर को 1888 में हुआ था।

भारत के राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के रूप में उनके कार्यकाल 1962 से 1967 तक के दौरान उनके छात्रों और दोस्तों ने उनसे 5 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने की अनुमति मांगी थी। इसके लिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन से काफी गुजारिश की गई थी। हालांकि डॉ राधाकृष्णन ने इस तरह के भव्य प्रदर्शन से इनकार कर दिया था। डॉ राधाकृष्णन ने इसकी जगह कहा कि उनका जन्मदिन मनाने की बजाय अगर समाज में शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने के लिए यह दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा सकता है।
1984 में राधाकृष्णन को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

No comments:

Post a Comment