Tuesday, September 28, 2021

ट्रेन के बाथरूम से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस


पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेलवे स्टेशन में रेल कर्मियों के लिए सुरक्षित स्टाफ कोच में मंगलवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
रेल कर्मियों के लिए सुरक्षित कोच के शौचालय से काफी दुर्गंध आ रही थी। जिसके कोच मेंटेनेंस से सम्बंधित अधिकारियों ने मामले की सूचना रेल पुलिस को दिया। जानकारी के अनुसार तत्पश्चात उक्त बोगी के शौचालय को खोल कर देखा गया तो वहां एक व्यक्ति का शव मिला। शव को देखने से प्रतीत होता है कि उक्त व्यक्ति की मौत तीन-चार दिन पहले हुई है।
पुलिस ने शव को शौचालय से निकालकर जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेजने की प्रक्रिया में जूट गयी है।वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक की अब तक पहचान नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच और पूछताछ में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment