Saturday, September 4, 2021

पुलिस ने नक्सली संगठन के एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार


चाईबासा पुलिस ने उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहू जी सहित दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से .315 राईफल-5, .315 का जिंदा कारतूस-17, मैगज़ीन-5, देशी पिस्टल-01, जिंदा गोली-17, मैगज़ीन-2, DBBL दोनाली बंदूक-1, DBBL दोनाली बंदूक का जिंदा कारतूस-8 चक्र, 7.62X25MM का जिंदा कारतूस-30, वायरलेस सेट-3, वॉकी-टॉकी चार्जर-01, मोबाइल-08, सीम-02, चार्जर-01, पावर बैंक-03, रुपया 50000/- नगद, मैगज़ीन पाउच-01, कला रंग का छोटा बैग-01, पी0एल0एफ0आई0 पर्चा का पैड-01 अदद एवं पीएलएफआई का चंदा रसीद का पैड-01 अदद बरामद किया गया।

No comments:

Post a Comment