Tuesday, September 21, 2021

गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वालों को सरकार का तोहफा, लोगों को अनाज के साथ साड़ी, धोती या लूंगी भी मिलेगी


गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड में झारखंड सरकार की सोना सोबरन योजना के तहत पीएच व अंत्योदय कार्डधारी लाभुकों को साड़ी व धोती भी मिलेगी। गरीबी रेखा से नीचे बसर कर रहे लोगों को अनाज के साथ-साथ अब 10रुपए में साड़ी, धोती या लुंगी दिए जाएंगे। इससे निर्धन व्यक्तियों को काफी राहत मिलेगी।

उक्त प्रखंड कार्यालय में 13,308 धोती, 5,323 लुंगी व 7,985 साड़ी पहुंच चुका है, जो जन वितरण प्रणाली की दुकानों के पीएच व अंत्योदय कार्डधारी लाभुकों के बीच वितरण किया जाएगा। इस योजना के तहत सभी कार्डधारी को एक साड़ी व एक धोती मिलेगी। इस मद की धोती व साड़ी लेकर एक ट्रक सोमवार को ही कांडी प्रखंड कार्यालय में पहुंच चुका है।

No comments:

Post a Comment