Tuesday, September 21, 2021

जम्मू कश्मीर में आर्मी हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश , दो आर्मी पायलट शहीद


जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को सेना के एक हेलीकॉप्टर एक दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना में आर्मी के दो पायलटों की मौत हो गई। बता दें घटना पटनीटॉप क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुई।जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता ने कहा, “आज, पटनीटॉप क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान, भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर जिले के शिव गढ़ धार इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”
अधिकारियों के अनुसार, यह घटना कथित तौर पर सुबह 10.30 से 10.45 बजे के बीच हुई, अधिकारियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर सेना उड्डयन कोर का था।

No comments:

Post a Comment