मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 14 मेन रोड स्थित सैमसंग मोबाइल की दुकान में बीती रात ताला तोड़कर अज्ञात अपराधियों ने लाखों रुपए मूल्य के मोबाइल फोन, स्पीकर, बॉक्स और नकद रुपए चोरी कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. आरंभिक छानबीन के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की है. घटना के संबंध में गोलमुरी मुस्लिम बस्ती निवासी तौकीर हसन का कहना है की सोमवार को रात 8:00 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे. आज दिन के 10:00 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और मेन दरवाजा खुला है. दुकान के अंदर का सामान बिखरा है. मोबाइल फोन के खाली डब्बे बिखरे हैं. कैश काउंटर का ताला तोड़ दिया गया है. तौकीर हसन का कहना है कि लगभग 3 लाख रुपये से अधिक के मोबाइल सेट, बॉक्स, साउंड बॉक्स, स्पीकर और नकद 4000 रुपये चोर चोरी कर ले गये. बाद में उन्होंने मानगो थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
No comments:
Post a Comment