झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने बताया कि आगामी 27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद को सफल बनाने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला अध्यक्षों को सभी विपक्षी पार्टियों और समान विचारधारा वाले दलों के साथ समन्वय स्थापित कर बंद को सफल बनाने का दिशा निर्देश दिया है. श्री तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 27 सितंबर को भारत बंद को और इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन को सफल बनाने के लिए हमारी राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल एवं झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आर पी एन सिंह ने दिशा निर्देश जारी किए हैं, इसके तहत आगामी 26 सितंबर को भारत बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस का आयोजन किया जाना है. 29 सितंबर को राष्ट्रपति के नाम केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ मांग पत्र सौंप कर जिसमें सभी विपक्षी पार्टियां भी शामिल रहेगी अपना विरोध जताना है. उन्होंने कहा कि आगामी 27 सितंबर को भारत बंद सफल होगा, क्योंकि देश की जनता आंदोलनरत किसानों और केंद्र सरकार के महंगाई, बेरोजगारी और कई सारे मुद्दों पर विफलताओं के खिलाफ आक्रोशित है।
No comments:
Post a Comment