Saturday, September 25, 2021

वेतन न मिलने से क्षुब्ध ठेका कंपनी के बस चालक ने ट्रेन से कटकर दी जान, परिजनों का हंगामा


टाटा स्टील की ठेका कंपनी सफारी ट्रैवल में कार्यरत अब्दुल जब्बार नामक युवक के वेतन ना मिलने से क्षुब्ध होकर ट्रेन से कटकर जान देने की खबर है। मृतक जुगसलाई का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की खबर मिलते ही परिजनों और अन्य सहयोगी कर्मचारियों ने मौके वारदात पर मुआवजा की मांग उठाई। घटना कंपनी के जेएमडी रेलवे लाइन के पास की बताई जाती है।
बताया जाता है कि ठेका कर्मी को पिछले कई दिनों से वेतन नहीं मिल रहा था। जिससे दुखी होकर उसने आत्महत्या कर ली।
घटना की खबर मिलते ही सहकर्मी कर्मचारियों और परिजनों ने आरोप लगाते हुए मुआवजा की मांग की कि सफारी ट्रैवल्स टाटा स्टील से वेतन मद का रुपया ले चुका है लेकिन कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया।

No comments:

Post a Comment