Saturday, September 25, 2021

चोरों का आतंक जारी, दो दुकानों में चोरी की घटना को दिया चोरों ने अंजाम


जमशेदपुर के लोग चोरों के आतंक से परेशान है।दुकान हो मकान चोर बखूबी हाथ साफ कर रहे है।पुलिस और चौकीदार मूकदर्शक बने हुए है।
जमशेदपुर मे बीती रात चोरों ने सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाजार में दो- दो दुकानों की शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।जाहिर है चोरों के पास पुख्ता जानकारी होती है और कहीं न कहीं एक बड़ा सिंडिकेट इस चोरी की घटनाओं में शामिल है।
सुबह जब दुकानदर ने दुकान खोला, तो दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ पाया. विदित रहे कि जमशेदपुर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में इन दिनों इजाफा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
चोरों ने गीतांजलि स्टूडियो से लाखों रुपए के कैमरे और महंगे गैजेट्स की चोरी कर ली है, जबकि एक गल्ले की दुकान में भी चोरों ने अपना हाथ साफ किया है. जहां से नकदी और दुकान में रखे ड्राई फ्रूट्स और हेल्थ फूड ले उड़े हैं।उधर मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment