Saturday, September 25, 2021

भारत बंद की पूर्व संध्या पर निकलेगा मशाल जुलूस, 27 सितंबर को किसानों के पक्ष में बंद का समर्थन करे जनता: भगवान सिंह


किसान आंदोलन एकजुटता मंच सहित अन्य किसान बिल विरोधी पार्टियों और संस्थाओं ने 27 सितंबर को आहूत भारत बंद को लेकर कमर कस ली है. इस सिलसिले में भारत बंद की पूर्व संध्या पर एक विशाल मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया है. इस बाबत शनिवार को किसान आंदोलन एकजुटता मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुद्वारा सिंहसभा मानगो में आयोजित की गयी थी, जिसकी अध्यक्ष्ता भगवान सिंह ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि भारत बंद की पूर्व संध्या पर रविवार को एक विशाल मशाल जुलूस निकला जायेगा जो मानगो चौंक से होता हुआ मानगो हनुमान मंदिर तक जा कर फिर उसी मार्ग से वापस होता हुआ मानगो बाजार की ओर से घूमता हुआ पुनः मानगो चौंक पहुंच कर समाप्त हो जायेगा. बैठक में भगवान सिंह ने कहा की 27 सितम्बर को भारत बंद के मद्देनज़र पूरी तैयारी कर ली गयी है. सोमवार को बंदी वाले दिन किसान आंदोलन एकजुटता मंच, बंद समर्थक व मानगो गुरुद्वारा के सभी सदस्य मानगो गुरुद्वारा में इकठ्ठा होंगे और वहीँ से मोटरसाइकिल से जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में घुमघुम कर बंद कराएँगे. दूसरी तरफ राजमार्ग को बंद कराने की जिम्मदारी रंजीत दीपक के माध्यम से मदन कुमार को दी गयी है. बैठक में गीता सुंडी, चंदना बनर्जी, सरफराज फैय्याज, सरबजीत सिंह, मनिंदर सिंह, अजित सिंह, जसवंत सिंह जस्सू, सुखदेव सिंह समेत अन्य शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment