Tuesday, September 7, 2021

प्रोफेसर ने शिक्षा जगत को किया शर्मसार, छात्रा को भेजते थे अश्लील मैसेज, छात्रों किया विरोध।


कोल्हान विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के एचओडी डॉ केके अखौरी पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है। सेमेस्टर वन की छात्रा ने एचओडी पर आरोप लगाया है। छात्र यूनियन को जब इसकी सूचना हुई तो जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
आज दोपहर एक बजे छात्र प्रतिनिधि एचओडी के पास पहुंचे और उसके साथ धक्का-मुक्की की। हालांकि धक्का-मुक्की में एचओडी को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आयी है। छात्र उनके खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। मामला गर्मा गया है।
व्हाट्सअप पर अश्लील मैसेज भेजते थे
छात्रा का आरोप है कि कई दिनों से एचओडी उसे अश्लील मैसेज व्हाट्सअप पर भेज रहे थे। मना करने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। जिसके बाद छात्र प्रतिनिधियों ने एचओडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर प्रशासनिक भवन से डीएसडब्ल्यू डॉ एससी दास, प्रॉक्टर डॉ एमए खान, सीसीडीसी डॉ मनोज महापात्र समेत कई पदाधिकारी पहुंचे। हंगामे की खबर सुन पुलिस भी विभाग पहुंच गई।
मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने एचओडी को विद्यार्थियों के चंगुल से छुड़ाया। इस समय एचओडी से कुछ कागजी प्रक्रिया करवाई जा रही है। एचओडी ने छात्रा से माफ़ी मांगी। दरअसल छात्रा ने कुछ दिन पहले एचओडी की शिकायत की थी। जिसके बाद मामले की जांच की गयी तो पता चला कि मामला सही है। छात्रा के पास मैसेज का स्क्रीन शॉर्ट भी है। कोल्हान विवि छात्र यूनियन के सचिव सुबोध महाकुड़ ने कहा कि इस तरह के शिक्षक पर कर्रवाई की जाये। साथ ही विभाग से हटाया जाए।

No comments:

Post a Comment