Tuesday, September 7, 2021

विधानसभा में नमाजकक्ष आवंटित करने के खिलाफ भाजपा का राज्यभर में विशाल प्रदर्शन


राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा विधानसभा में अलग से नामजकक्ष आबंटित किये जाने के खिलाफ भाजपा राज्य भर में आंदोलनरत है. मंगलवार को राज्य भर के तमाम जिला मुख्यालयों पर जिला ईकाई द्वारा प्रदर्शन किया गया. भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में भी जमशेदपुर जिला कमेटी द्वारा प्रदर्शन किया गया और हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. प्रदर्शन में पार्टी की महिला ईकाई ने भी हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री के इस कार्य का विरोध किया. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष के इस फैसले का विरोध केवल भाजपा ही नही बल्कि राज्य के निवासी भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये चादर और फादर की सरकार केवल चुनिंदा लोगों को खुश करने के लिए तुस्टीकरण की राजनीति कर रही है. भाजपा इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी इसके खिलाफ चरणबद्ध कर रही है. यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार इस फैसले को वापस नहीं ले लेती है।
वहीं दूसरी ओर बजरंगदल के संरक्षक जनार्दन पांडेय के नेतृत्व में लव जिहाद के बढ़ते मामलों के ख़िलाफ़ जिला पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया. साथ ही जिला प्रशासन से इसे रोकने की दिशा में सकारात्मक करवाई की मांग की. इस दौरान जर्नादन पांडेय ने कहा कि जमशेदपुर शहर में लव जिहाद के मामले इन दिनों बढ़ गए हैं. कदमा इलाके में विगत दिनों हिन्दू लड़की का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस उसे अब तक खोज पाने में नकाम रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की सह पर इस तरह के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. इन्होंने स्पस्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस प्रशासन इस तरह के लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार नहीं करती है तो आने वाले दिनों में हिन्दू समाज उग्र आंदोलन करेगा।

No comments:

Post a Comment