एसएसपी ने बताया कि अगर राकेश मुखी के बातों पर भरोसा किया जाए तो वह पहली बार पार्लर में गया था और गलत करने की कोशिश की थी. पुलिस ने राकेश मुखी के पास से मृतका का और उसके स्वयं का मोबाइल फोन के अलावे मृतका के नाखून के साथ उसमें फंसे जर्मस और उसके कपड़े को भी प्रदर्श के रूप में जब्त किया है, ताकि फॉरेंसिक जांच में यह बात प्रमाणित हो सके कि राकेश मुखी ने ही कोमल कौर की हत्या की थी. दूसरी सूत्रों के मुताबिक राकेश मुखी का कोमल कौर के साथ अवैध संबंध था. अक्सर वह उसके पार्लर में जाया करता था. राकेश मुखी घटना के दिन कोमल के पार्लर में गया था और उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. इस बात पर कोमल कौर ने उसे नपुंसक कह दिया था. इस बात से राकेश मुखी की भावना आहत हुई और उसने पार्लर में ही कोलम के साथ धरपकड़ शुरू की. दोनों में खींचातानी हुई. राकेश मुखी ने उसके चेहरे पर फाइट से वार भी किया. गिरने के बाद दुपट्टे से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी।
एसएसपी ने बताया की टेक्निकल सेल की मदद से बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले का उद्भेदन किया और हत्यारे तक पहुंची पहले तो राकेश मुखी ने हत्या में अपनी संलिप्तता से इंकार किया और पुलिस को भरसक बरगलाने की कोशिश की. लेकिन अंततः वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया. मामले के उद्भेदन को लेकर एसएसपी ने बर्मामाइंस थानेदार राजू की कुशलता की प्रशंसा की. इसमें कोई शक नहीं की शहर में पार्लर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जाता है. इसके पहले कई बार पुलिस ने गोलमुरी साकची और अन्य जगहों के पार्लरों में छापेमारी कर इस धंधे का उद्भेदन भी किया है. कई लोग रंगेहाथ पकड़े गये हैं और गिरफ्तार कर जेल भी भेजे गए हैं. वैसे पुलिस ने राकेश मुखी को चिकित्सीय जांच के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया है और अदालती आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment