Saturday, September 4, 2021

चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,दो लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार।

चाईबासा पुलिस को नक्सल उन्मूलन कार्रवाई में शनिवार को एक और बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने मनोहरपुर डीएसपी दाउद किड़ो के नेतृत्व में आनंदपुर थाना क्षेत्र के बोरोतिका गांव के एक घर से पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहू जी समेत दो अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। सुजीत दो लाख रुपए का इनामी है और आनंदपुर व बानो क्षेत्र में उत्पात मचाए हुए था। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार, नकद, पीएलएफआई का लैटर पैड, रसीद व रोजमर्रा के अन्य सामग्रियों को भी बरामद किया गया है। यह जानकारी शनिवार को एसपी अजय लिंडा ने दी।

No comments:

Post a Comment