Saturday, September 4, 2021

नवविवाहिता ने जहर खाकर की खुदकुशी,ससुराल वालों पर लगा प्रताड़ना का आरोप।


जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत बाल विहार में एक नवविवाहिता जो कि 2 वर्ष पूर्व ब्याही थी। उसके द्वारा जहर खाकर खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंच गए और मचाया। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने खुदकुशी की है ससुराल वालों पर कार्रवाई की जाए।
बताया जाता है कि लगभग 2 वर्ष पूर्व गदड़ा गोविंदपुर की रहने वाली सुषमा का विवाह सोनारी बाल बिहार निवासी सोनू के साथ हुआ था। पिछले कुछ दिनों पूर्व पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया है और शुक्रवार को सुषमा ने बाथरूम में जाकर कीटनाशक खा लिया। इस बात की खबर जब उसके पति को लगी तो उसने आनन-फानन में उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया।
इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाता था खाना भी ठीक ढंग से नहीं दिया जाता था। उसके बीमार होने की खबर फोन से मायके वालों को भी नहीं दी गई और फोन भी रिसीव नहीं किया जा रहा था। उसकी मौत के बाद मायके वालों को खबर मिली।
खबर मिलते ही मायके वाले एमजीएम पहुंचे और वहां हंगामा करते हुए ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
|

No comments:

Post a Comment