पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का जोनल कमांडर और 20 लाख का इनामी नक्सली चतरा पलामू के जंगल में अपने दस्ते के साथ मौजूद है और किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में है
इस सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सिमरिया) अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों का टीएसपीसी नक्सलियों के साथ दो बार मुठभेड़ हो गयी। पहली मुठभेड़ चतरा पलामू बॉर्डर पर स्थित पलामू के मनातू जंगल में जहां नक्सली खुद पर जवानों को भारी पड़ता देख भाग निकले फिर उसी दस्ते के साथ कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल मे फिर मुठभेड़ हुई लेकिन यहां भी नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। उसके बाद पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला। जिसमें मिनी गन फैक्ट्री और ट्रेनिंग कैंप मिले जिसे ध्वस्त कर दिया गया। जहां से भारी मात्रा में हथियार कारतूस समेत अन्य सामान मिले।
No comments:
Post a Comment