बुधवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 27 मोबाइल, 97 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, 5 पासबुक, 4 चेकबुक समेत एक मोटरसाइकिल और 7000 रुपया नगद बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में 41 वर्षीय सिराज अंसारी, 23 वर्षीय सरफराज अंसारी, 27 वर्षीय अखलाक हुसैन, 32 वर्षीय बरजहान अंसारी, 26 वर्षीय जमील अंसारी, 30 वर्षीय सुशील मंडल, 24 वर्षीय सुनील दास, 19 वर्षीय लालू दास, 26 वर्षीय उदय शंकर दास, 19 वर्षीय शेखर दास, 39 वर्षीय अनादि दास, 36 वर्षीय मनोहर दास, 21 वर्षीय रतन दास, 20 वर्षीय राम चरण दास, 19 वर्षीय मनोज दास, 25 वर्षीय पंकज कुमार, 23 वर्षीय कुंदन कुमार, 19 वर्षीय अमित कुमार, 20 वर्षीय प्रिंस कुमार, 22 वर्षीय सुभाष दास, 29 वर्षीय दीपक दास और 19 वर्षीय विनोद दास का नाम शामिल है। डीएसपी द्वारा यह जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार साइबर अपराधी कुंदन कुमार और सुशील मंडल का आपराधिक इतिहास है और इन दोनों आरोपियों पर पूर्व से साइबर अपराध में शामिल होने का आरोप है।
Wednesday, September 1, 2021
पुलिस को मिली बड़ी सफलता,22 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 27 मोबाइल, 97 सिमकार्ड, 5 एटीएम कार्ड समेत बाइक और नगद भी बरामद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment