Wednesday, September 1, 2021

टाटा बदामपहाड़ सवारी गाड़ी में कोच की कमी, पायदान पर यात्रा कर रहे यात्री।


टाटा बादामपहाड़ रेल लाइन में कम डिब्बे वाली सवारी गाड़ी चलने से अक्सर ट्रेन में भीड़ हो रही है और यात्री नीचे फर्श पर या पायदान पर बैठकर यात्रा कर रहे हैं। इस मार्ग पर पहले दो ट्रेनें चलती थी लेकिन कोरोना के चलते फिलहाल एक ट्रेन चल रही है। जिसके कारण यात्रियों की भीड़ हो रही है और सोशल डिस्टेंसिंग भी तार-तार हो रहा है। विभिन्न संगठनों द्वार चक्रधरपुर के रेल प्रबंधक एवं जमशेदपुर के सांसद से आग्रह किया गया है कि दूसरी ट्रेन को शाम के 6:00 बजे टाटानगर स्टेशन से गुरुमासिनी होते हुए बादाम पहाड़ ले जाया जाए ताकि आम जनता को इसका फायदा मिल सके और रेल प्रशासन को राजस्व में बढ़ोतरी हो। के संस्था के संयोजक ने कहा कि एक ही ट्रेन चलने से आए दिन ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही है। जहां लोग ट्रेन के पायदान पर बैठ के मजबूरी में सफर करने के लिए विवश हो रहे हैं।रेल प्रशासन को आम जनता के तकलीफों को देखते हुए दूसरी ट्रेन को शाम के 6:00 बजे टाटानगर स्टेशन से गुरुमासिनी होते हुए बादाम पहाड़ ले जाया जाए ताकि आम जनता को इसका फायदा मिल सके और रेल प्रशासन को राजस्व में बढ़ोतरी हो। वहीं अब धीरे धीरे करोना महामारी में जिंदगी अब धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है की प्रकार रेल प्रशासन को  नई ट्रेन जल्द से जल्द जनहित को देखते हुए चालू करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment